ईश्वर ने दुष्ट,बेईमान,लालची,स्वार्थी और दोगले लोगों को क्यों बनाया?बनाने का क्या कारण है? आइए जानते हैं सच👉
उनकी इच्छा,उनकी लीला,उनकी माया।उनकी दुनिया में विद्या भी है और अविद्या भी।जीवन में अंधकार की भी बहुत आवश्यकता है,अंधकार रहने पर प्रकाश की महिमा और भी ज्यादा प्रकट होती है।काम, क्रोध,लालच,स्वार्थ यह सब खराब तो है ही पर यह सब ईश्वर ने दिया ही क्यों?दिया महान व्यक्तियों को तैयार करने के लिए,मनुष्य इंद्रियों पर विजय प्राप्त करने से ही महान होता है,जितेंद्रिय क्या नहीं कर सकता?उनकी कृपा से उसे ईश्वर प्राप्ति तक हो सकती है,यह सब बनाने के पीछे यही कारण है ताकि लोग सही तक पहुंचे एवं ईश्वर तथा धर्म को जाने👉
समाज में दुष्ट लोगों की भी आवश्यकता है,एक गांव के लोग बहुत उदंड हो गए थे,उस समय वहां एक गोलोक चौधरी को भेज दिया गया,उसके नाम से लोग कांपने लगे,इतना कठोर शासन था उसका क्योंकि वह चौधरी दुष्ट था और लोहे को लोहा ही काटता है।अतः समाज में दुष्ट और अच्छे दोनों की आवश्यकता है।जिस गांव के उदंड लोगों को अच्छे लोग नहीं सुधार पाए,वह एक दुष्ट चौधरी ने कर दिया।सीताजी बोली राम अयोध्या में यदि सब के पास सुंदर महल होते तो कैसा अच्छा होता?मैं देख पा रही हूं कि अनेक मकान टूट गए हैं,जर्जर है,श्रीराम बोले,यदि सभी मकान सुंदर हो तो मिस्त्री लोग क्या करेंगे?👉
ईश्वर ने सब प्रकार के पदार्थ बनाए है और सबका अपना-अपना महत्व एवं कार्य है।दुष्ट लोग के कारण ही तो महान लोग पैदा होते हैं और समाज तथा दुष्टों को सही रास्ता दिखाते हैं तलवार से या कलम से।समाज में बुरा,खराब,ज्ञान,सच,स्वार्थ, क्रोध सब की जरूरत है,तभी तो इनकी सच्चाई जानकर लोग इससे ऊपर उठ सकेंगे एवं आने वाली समस्याओं का खुलकर बिना किसी समस्या के सामना कर सकेंगे।श्रीहनुमान जी ने क्रोध में लंका जला दी थी फिर उन्हें मालूम हुआ कि लंका के उस वन में माता सीता भी हैं,कहीं उन्हें नुकसान ना हो जाए,तब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ,फिर आग लगाना बंद कर दिए,अब उन्हें पता चल गया कि क्रोध बहुत खराब चीज है इसीलिए वे क्रोध से ऊपर उठ गए और महान हो गए।ईश्वर की लीला को पहचानना अत्यंत मुश्किल है भक्ति,ज्ञान,निष्काम कर्म से ही उनकी लीलाओं को जाना जा सकता है।जय श्रीराम।

